राष्ट्रभाषा हिंदी ( वर्धा) द्वारा आयोजित राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा का आयोजन अमरज्योती सरस्वती विद्यालय में किया गया था। स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। शुद्ध सुलेखन, प्राथमिक,पारंभिक,परिचय एवम प्रवेश की परीक्षा ली गई ।विद्यार्थियों ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. भूमिबा गोहिल ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्य में हिंदी शिक्षिका वीना त्रिवेदी और प्रतिमा गढ़वी ने बच्चो को प्रोत्साहित किया।
Click here to view Facebook Photo Album